PU Announces Entry Regulations for Holi Celebrations on March 14, 2025

पंचकूला में आज से शुरू हुये पोषण माह के अन्तर्गत महिला एव बाल विकास पंचकुला द्वारा जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन

For Detailed News-

-आंगनवाडी वर्कर्स को शपथ दिलवाकर पोषण माह के अंतर्गत लाभार्थियों को पूर्ण रूप से लाभ प्रदान करवाने के लिए किया गया प्रोत्साहित

पंचकूला, 1 सितंबर- आज से शुरू हुये पोषण माह के अन्तर्गत महिला एव बाल विकास पंचकुला द्वारा जिला स्तर पर पोषण माह व प्रधानमंत्री वंदना योजना के तहत मातरु वंदना सप्ताह के अंतर्गत विभिन गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा द्वारा की गई।


कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर उप मंडल अधिकारी श्रीमती ऋचा राठी ने शिरकत की। उन्होंने आंगनवाडी वर्कर्स को शपथ दिलवाकर पोषण माह के अंतर्गत लाभार्थियों को पूर्ण रूप से लाभ प्रदान करवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रोग्राम के तहत एसडीएम श्रीमती ऋचा राठी द्वारा हरी झंडी दिखा कर पोषण रैली निकाली गई, जिसमें विभाग के अधिकारियों के साथ साथ आंगनवाॅडी वर्कर्स और सुपरवाईज्र्स ने भाग लिया। रैली के साथ साथ वर्कर्स को पौधे देकर पौधरोपण के लिए निर्देश दिए गए।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर महिला एव बाल विकास परियोंजना अधिकारी पिंजौर श्रीमती आरू वशिस्ट, रायपुर रानी श्रीमती शशि सांगवान, जिला कार्डीनेटर मीनू सिंह, जिला कार्डीनेटर श्रीमती किरण भाटिया, उप-जिला कार्डीनेटर विकास जुगलान, उप-जिला कार्डीनेटर अशोक कुमार और सुपरवाइजर कुसुम शर्मा ने भाग लिया। सभी आगनवादी वर्कर्स को प्रधानमंत्री वंदना योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को इस योजना के तहत पंजीकृत करने निर्देश दिए गए।