*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पंचकूला में अब रिर्काडिड संदेश के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया जायेगा प्रेरित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 20 अगस्त- पंचकूला में अब रिर्काडिड संदेश के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। शुरूआत में यह रिकार्डिड संदेश शहर की पांच मुख्य लाईट प्वाइंटस पर चलाया जायेगा। इस प्रयोग की सफलता के पश्चात शहर की सभी मुख्य लाईट प्वाइंटस को इसके तहत कवर किया जायेगा।


यह निर्णय आज उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया।


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति का मुख्य लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर इससे होने वाली मृत्यु को रोकना है। उन्होंने कहा कि प्रयोग के तौर पर शुरूआत में शहर की पांच मुख्य लाईट प्वाइंटस की पहचान की जायेगी, जहां पर माईक के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर आधारित रिकार्डिड संदेश चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल लोग यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित होंगे बल्कि जिला व पुलिस प्रशासन की सजगता के प्रति भी लोगों का विश्वास बढेगा।


बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने निर्देश दिये कि सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के तहत स्कूली छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला में चलने वाली सभी स्कूल बसिज़ की चैकिंग सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों की चैकिंग के लिए जिला स्तर व उपमण्डल स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है, जिसमें सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ गैर सरकारी सदस्यों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने हरियाणा रोडवेज़ के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान बस चालकों की दृष्टि की आवश्य जांच की जाये ताकि इस वजह से होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके।


बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला में विभिन्न दुर्घटना संभावित स्थलों की समीक्षा की व वहां होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए संबंधित रोड एजंसियों को ऐसे स्थलों पर ट्रैफिक लाइट, स्पीड ब्रेकर, ब्लिंकर्स लाईट, कैट आइज़ आदि लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों के कारणों का पता लगाना अति आवश्यक है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उन्होंने बैठक में शामिल रोड सेफटी वालंटियर्स का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा की पिछली बैठक में उन्होंने रोड सेफटी वालंटियस की सहायता लेने के निर्देश दिये थे ताकि संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों से भी सड़क सुरक्षा से संबंधित सुझाव आमंत्रित किए जा सकें।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम ऋचा राठी, आरटीए सचिव अमरेन्द्र सिंह, एसीपी कालका मुकेश कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एन.के. पायल, पीडब्ल्यूडी बी एण्ड आर के कार्यकारी अभियंता अमित मलिक, नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता संजीव गर्ग, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. अनुज बिश्नोई, व ट्रैफिक एसएचओ तथा बरवाला, रायपुररानी के एसएचओ भी उपस्थिित थे।