पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) के गठन की घोषणा पंचकूला के विकास की दृष्टि से एक ऐतिहासिक कदम- ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला, 10 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) के गठन की घोषणा पंचकूला के विकास की दृष्टि से एक ऐतिहासिक कदम है और यह पंचकूला को राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगा।
श्री गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मंे पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न जिलों में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) के गठन की घोषणा एक दिन में ही नहीं हुई है बल्कि इस पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं तीन महीने से गंभीरता से कार्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वायदा किया था कि पंचकूला को मैट्रोपोलिटन सिटी घोषित करवायेंगे और पीएमडीए की घोषणा के बाद हमने यह वायदा पूरा किया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि पीएमडीए के गठन के उपरांत अब पंचकूला में मैडिसिटी, फिल्मसिटी, एजुसिटी जैसी परियोजनाओं के स्थापित होने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि बहुत सी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां मैट्रापोलिटन सिटीज में अपनी यूनिट स्थापित करने की इच्छुक रहती है। यहीं कारण है कि बहुत सी आईटी कंपनिज ने गुरुग्राम और फरीदाबाद में अपने यूनिट व कार्यालय स्थापित किये है। उन्होंने कहा कि ट्राईसिटी का हिस्सा होने के नाते पंचकूला को चंडीगढ़ का फायदा भी मिलेगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना रहा है कि पंचकूला चंडीगढ़ और मौहाली से भी आगे निकले। इसके लिये मुख्यमंत्री ने अनेक घोषणायें भी की है। एफएआर को बढ़ाया है और ईडी/आईडी को 1/8 तक कम किया है। साथ ही रिहायशी इलाकों के लिये भी अनेक रियायते दी है। इसके अलावा पंचकूला के उद्योग विकास के लिये भी अनेक घोषणायें की है।
उन्होंने कहा कि मोरनी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य से यहां पैरागलाईडिंग, ट्रेकिंग तथा दूसरे एडवेंचर्स स्पोर्टस शुरू करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा थापली को भी पीपीपी मोड में विकसित किया जायेगा और पंचकूला में फिल्म सिटी, एजुसिटी व मैडिसिटी स्थापित करने की योजना तैयार कर ली गई है।
श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में पंचकूला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले सात साल के कार्यकाल में लगभग छह हजार करोड़ से अधिक से विकास के कार्य जिला में करवायें गये है और ये सभी कार्य जमीनी स्तर पर भी दिखाई दें रहे है।
उन्होंने कहा कि उन्हें अफसोस है कि विपक्ष के कुछ लोगों को पंचकूला का विकास रास नहीं आ रहा और वह केवल पंचकूला के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि दूसरों की निंदा करने की बजाय, वह बताये की अपने कार्याकाल में उन्होंने पंचकूला के विकास के लिये क्या किया? उन्होंने साफ किया कि वह विकास के मामले में खुली बहस करने के लिये भी तैयार है।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह, महापौर कुलभूषण गोयल व एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी भी उपस्थित थे।