Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

पंचकूला द्वारा ताऊ देवी लाल स्टेडियम में महिला खेल–कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

For Detailed News-

पंचकूला, 4 मार्च-    आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह’ के तहत महिला एव बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा ताऊ देवी लाल स्टेडियम में महिला खेल–कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरू वाशिष्ठ द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगराधीश पंचकूला सिमरन जीत कौर ने शिरकत की I प्रतियोगिता में 800 मीटर की रेस, लेमन रेस और सैक रेस का आयोजन किया गया I इन प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नगराधीश सिमरनजीत द्वारा सम्मानित किया गया I कार्यक्रम में साथ ही साथ महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेन्स ट्रैनिंग का भी आयोजन किया गया I जिसमें ताऊ देवी लाल स्टेडियम की महिला कोच श्रीमती कंचन द्वारा महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के तरीके सिखाए गए एवं राजकीय  संस्कृति  सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर -26 की टीचर श्रीमती प्रियंका शर्मा  एवं ब्रांड एम्बेसडर बेटी बचाओं बेटी पढाओ द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की गई की I कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कम लागत पर बने हुए पोष्टिक व्यंजनो की प्रदर्शनी लगाई गई और साथ ही बेकार  सामान से बने हुए उपयोगी सामान की भी प्रदर्शनी लगाई गई जिसकी नगराधीश शरणजीत कौर ने  प्रंशसा की।

https://propertyliquid.com