पंचकूला जिला में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का काम 16.11.2020 से किया जा रहा है
पंचकूला, 3 दिसंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला जिला में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का काम 16.11.2020 से किया जा रहा है जो 15.12.2020 तक किया जायेगा और विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण का कार्य 1.01.2021 तक किया जाना है।
उन्होंने बताया कि माननीय आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर, अंबाला मंडल द्वारा विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण कार्य का निरीक्षण करने के लिये निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में 4.12.2020 को 12.30 बजे किया जाना है। उपायुक्त ने कहा कि माननीय आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर अंबाला मंडल की अध्यक्षता में पंचकूला जिला के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कालका और पंचकूला के संबंधित निर्वाचन पंजीयन अधिकारी/सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों और सभी राजनैतिक दलों (राष्ट्रीय/राज्य मान्यता प्राप्त) के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक के दौरान माननीय आयुक्त एवं रोल आब्र्जवर अंबाला मंडल द्वारा आम जनता से मतदाता सूची से संबंधित सुझाव भी लिये जायेंगे। ये सुझाव आम जनता माननीय आयुक्त एवं रोल आब्र्जवर अंबाला मंडल के कार्यालय दूरभाष 0171-2601333 और निवास कार्यालय दूरभाष 0171-2600444 पर दिये जा सकते है या बैठक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर माननीय आयुक्त के समुख अपने सुझाव व इस संबंध में विचार विमर्श किये जा सकते है।