गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

पंचकूला जिला में अब तक 95 गांवो के 672 किसानों के कुल 3245 एकड़ भूमि के लिए आवेदन अपलोड-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 8 अप्रैल- हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव और  वितायुक्त राजस्व एवं आपदा प्रबंधन श्री टीवीएसएन प्रसाद ने आज वीडियो काॅफ्रेंसिग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ श्रतिग्रस्त हुई फसल के ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर सत्यापन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उचित दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक जिला सचिवालय के सभागगार में वीडियो काॅफ्रेंसिंग से जुड़े।


उपायुक्त ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि पंचकूला में पंचकूला जिला में अब तक 95 गांवो के 672 किसानों के कुल 3245 एकड़ भूमि के लिए आवेदन अपलोड हुए हैं।


इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि फसल की कटाई से पूर्व हर खेत में जाकर फसल का सत्यापन करें ताकि खराबे का पूरा और सटीक ब्यौरा प्राप्त हो और पात्र किसानों को उनकी क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समय सीमा में पूरा करें।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, तहसीलदार पंचकूला पुन्यदीप शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र यादव सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/