पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 88250 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद
-तीनों अनाज मंडियों में 88249 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया
पंचकूला, 19 नवंबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 88250.24 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 54969 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 33281.24 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कॉरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 88249.72 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 9092.35 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 1492.35 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 7600 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 45325.52 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 20346.52 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 24979 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 33832.37 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 11442.37 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 22390 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 88249.72 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 9092.35 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 1492.35 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन व 7600 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 45325 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 20346 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 24979 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 33832.37 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 11442.37 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 22390 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।
पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।