पंचकूला को मिला पोषण स्तर में सुधार हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार
पंचकूला, 8 मार्च- जिला में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी नीतियों को आज उस समय और अधिक प्रोत्साहन मिला जब अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा को पोषण स्तर में सुधार हेतु राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री आहूजा को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं 50000 रुपये की राशि का चैक भेंट किया।
श्री मुकेश कुमार आहूजा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस राशि का उपयोग जिला पंचकूला के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए किया जाएगा।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढाण्डा मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त और सचिव श्री राकेश गुप्ता विभाग की निदेशक श्रीमति रेणु एस फुलिया और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।