During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

पंचकूला को एक वायब्रेंट (जीवंत), स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के साथ साथ देश के शीर्ष 10 स्मार्ट शहरों में शुमार करने की, की कल्पना-विधानसभा अध्यक्ष

-यवनिका पार्क में 34वें स्परिंग फेस्टिवल में पुरस्कार वितरण समारोह में की शिरकत
– 2 साल के अंतराल के बाद पुनः आयोजित किये गये स्परिंग फेस्टिवल में लगभग 50 हजार लोगों ने उठाया लुत्फ
– अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट द्वारा ’हमारे सात सरोकार’ पर आधारित स्लोगन राईटिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
– श्री गुप्ता ने स्परिंग फेस्टिवल के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी किया सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला, 13 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को एक वायब्रेंट (जीवंत), स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के साथ साथ देश के शीर्ष 10 स्मार्ट शहरों में शुमार करने की कल्पना की है और यह केवल पंचकूलावासियों के सहयोग से ही संभव हो सकता हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि वे वायदा करते है कि पंचकूला को एक सुंदर और विकसित शहर बनायेंगे।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में 34वें स्परिंग फेस्टिवल के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बाला जी जोशी भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह स्परिंग फेस्टिवल 2 साल के अंतराल के बाद पुनः आयोजित किया गया हैं। कोरोना के कारण इन सालों में स्परिंग फेस्टिवल का आयोजन नहीं हो सका था परंतु अब कोरोना के लगभग समाप्त होने के पश्चात लोगों में इस फेस्टिवल के प्रति एक नया जोश और उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि दो साल के पश्चात इतने भव्य स्परिंग फेस्टिवल का आयोजन एक बड़ी उपलब्धि है जहां दो दिनों में लगभग 50 हजार लोगों ने विभिन्न स्टाॅल और आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों का लुत्फ उठाया। इसके लिये उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को शुभकामनायें दी।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिये सात विषयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि यह सात सरोकार हर पंचकूलावासी के अपने सरोकार है। उन्होंने सभी पंचकूलावासियों, गैर सरकारी संगठनों, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसियेशन, मार्केट एसोसिएशन और इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन को पंचकूला को पाॅल्यूशन फ्री, प्लाॅस्टिक फ्री, ड्रग्स फ्री, स्ट्रे कैटल फ्री, स्ट्रे डाॅग फ्री, इन्क्रोचमेंट फ्री और स्लम फ्री बनाने के लिये मिलकर काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जनभागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट द्वारा ’हमारे सात सरोकार’ पर आधारित स्लोगन राईटिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित की गई थी। 10 से 13 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिये स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता और 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिये पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता में डीसी माॅडल की निवेदिता ने प्रथम पुरस्कार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बालदवाला की तिया सोलथ ने द्वितीय पुरस्कार तथा सतलुज पब्लिक स्कूल की एश्र्वया ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। विजेताओं को क्रमश 5100, 3100 और 2100 रुपये नकद पुरस्कार, ट्राॅफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में सतलुज पब्लिक स्कूल के केशव ने प्रथम, विपुल प्रकाश ने द्वितीय और पिंकी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को क्रमश 5100, 3100 और 2100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष और अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट के प्रधान श्री ज्ञानचंद के निर्देशानुसार ट्रस्ट के सदस्य श्री डीपी सोनी और श्री डीपी सिंघल की देखरेख में किया गया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्परिंग फेस्टिवल के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने स्परिंग फेस्टिवल में लगे विभिन्न स्टाॅलों का अवलोकन किया और वहां आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में लोगों के साथ लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा, संपदा अधिकारी राकेश संधु, चीफ इंजीनियर हरिदत शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, रितु गोयल, नरेंद्र लुबाना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।