*Chandigarh MC saves Rs. 11.57 lacs from total expenditure besides raising 100% sponsorship to organize Rose Festival*

पंचकूला के सेक्टर 3 गोल्फ क्लब में आज पीआर एम टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।

पंचकूला, 12 सितंबर

For Detailed News-


पंचकूला के सेक्टर 3 गोल्फ क्लब में आज पीआर एम टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इस चैंपियनशिप में गोल्फ के लगभग 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया इसमें हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वी एस कुंडू मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे ।


हरियाणा सरकार और पंचकूला गोल्फ क्लब द्वारा इस गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com


राजीव जटवाल की टीम ने पीआर एम टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ टूर्नामेंट जीता उनकी टीम में संजीव राठी डीईटीसी पंचकूला, जितेंद्र सिहाग, अनुराग पूरी शामिल थे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव वी एस कुंडू ने जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया