पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी की बैठक लेते हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।
पंचकूला में तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी पूरी
विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी के साथ बनाई रणनीति
जिला शीर्ष अधिकारियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने साझा किए विचार
कोविड 19 की दूसरी लहर का प्रभाव कम होते ही पंचकूला ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर ली है। इस सिलसिले में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वीरवार को सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक में जिला उपायुक्त, मेयर, पुलिस आयुक्त और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने जिले में कोविड से निपटने के प्रबंधों की समीक्षा की।
बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला प्रशासन और विशेषकर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की दूसरी लहर से पूरी शिद्दत के साथ मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि अचानक जिस तीव्र गति से कोरोना के केस बढ़े थे, उसका किसी को भी अनुमान नहीं था। इसके बावजूद पंचकूला के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डटकर मुकाबला किया है। इसके लिए समाज स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों का आभारी रहेगा।
इस दौरान डीसी मुकेश आहुजा ने कहा कि पंचकूला में कोविड मरीजों की देखभाल के लिए प्रबंध पर्याप्त हैं, यहां बैड या आक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं वेंटिलेटर की कमी भी आड़े नहीं आने दी गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को प्रशिक्षित तकनीकी स्टाफ की आवश्यकता महसूस हुई है, जिसे हाल ही विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा उपलब्ध करवाए गए विशेष अनुदान से पूरा कर लिया जाएगा।
जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जसजीत कौर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर खात्मे की ओर है और इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर को बच्चों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है। इससे निपटने के लिए उनका विभाग रणनीति बना रहा है। विभाग बाल कोविड केंद्र स्थापित करने पर भी विचार कर रहा है।
जिला पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने बताया कि कोविड नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया है। प्रतिदिन 250 से 300 लोगों के चालान भी किए जा रहे हैं। मेयर कुलभूषण गोयल ने शहर में स्वच्छता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरों से कूड़ा उठाने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही लोगों में जागरूकता लाने के लिए नगर निगम अपनी साइटों से विज्ञापन भी करवाएगा।
फार्मास्यूटिकल कमेटी के सदस्य बीबी सिंहल ने दुकानदारों और वहां काम करने वाले सेल्समैन के लिए वेक्सीनेशन मुहिम शुरू करने का सुझाव दिया। बैठक में पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी के कोऑर्डिनेटर डीपी सिंहल और डीपी सोनी ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए प्रशासनिक प्रबंधों के साथ-साथ आम नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। इसके लिए शहरवासियों को पूरी जिम्मेदारी के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। बैठक में अतिरिक्त जिला उपायुक्त इमरान रजा, डीसीपी मोहित हांडा, कमेटी सदस्य रमाकांत भारद्वाज, नरेंद्र विद्यालंकार, आर पी मल्होत्रा, मनु भंडारी, सविता आनंद मौजूद रहे।