जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

पंचकूला के लघु सचिवालय में अध्यापक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

For Detailed News-

-उपायुक्त ने सरकारी विद्यालयों के 9 इंचार्जों तथा 7 एबीआरसी/बीआरपी/एएम को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
– सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए लोगों का रूझान काफी बढा-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 5 सितंबर- विद्यालय शिक्षा निदेशालय हरियाणा के मार्गदर्शन में आज भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में अध्यापक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कड़ी में पंचकूला के लघु सचिवालय के मीटिंग हाॅल में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापक दिवस का आयोजन किया गया।


समारोह में पंचकूला के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उर्मिला देवी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती निरूपमा कृष्ण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने अध्यापक दिवस के कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।


शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। डाॅ. राधाकृष्णन प्रसिद्ध शिक्षक भी रहे हैं और यही कारण है कि उनकी याद में हर वर्ष इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है।


उन्होंने अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि वे स्वयं भी शिक्षक परिवार से संबंध रखते हैं उनकी माता जी, दादा जी तथा नाना जी ने शिक्षा विभाग में अनेकों जगह पर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए लोगों का रूझान काफी बढा है और लोग निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी सकूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की कल्पना बिना अध्यापक के नहीं की जा सकती और अध्यापक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर राष्ट्र के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अध्यापकों का व्यवहार और उनके पढाने का तरीका भी बच्चों के भविष्य बनाने में अहम रोल अदा करता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने जिला के शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों व अध्यापकों को आश्वस्त किया कि वे हमेशा अपना मार्गदर्शन व सहयोग अध्यापकों व बच्चों को देते रहेंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि जिला पंचकूला को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे लेकर जाने के लिए निष्ठा व लग्न से कार्य करें।  


इस अवसर पर उपायुक्त ने स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा स्कूल में ड्राॅपआउट कम करने व सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढाने के लिए विद्यालयों के 9 इंचार्जों तथा 7 एबीआरसी/बीआरपी/एएम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।


इस अवसर पर बरवाला खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ की इंचार्ज श्रीमती अनूपमा रानी तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के श्री जितेन्द्र शर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार मोरनी हिल्स के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की श्रीमती अनीता कुमारी तथा रायपुररानी खण्ड के जीएमएसपीएस रहना के श्री भूपिंदर सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पिंजौर खण्ड के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला की श्रीमती संजू शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 के श्री रजनीश सचदेवा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका की श्रीमती सुमन चैधरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला की श्रीमती आशा दूहन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर के श्री अनिल दलाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ एबीआरसी/बीआरपी/एएम  श्रेणी में बरवाला की श्रीमती मंजू रानी, एएम श्रीमती नवरीत तथा एबीआरसी श्रीमती प्रीति रानी, मोरनी हिल्स से बीआरपी श्री विविेक सांगवान, रायपुररानी से श्री गुरसेवक सिंह तथा पिंजौर खण्ड से श्रीमती कुसुम गर्ग बीआरपी, शैलजा एएम सेक्टर 6  व एबीआरसी बसौला सुश्री भारती पांचाल को उपायुक्त द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर अपने मंच संचालन से शिक्षक यशेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम में आए सभी अध्यापकों व बच्चों का ज्ञान बढाया। इसके अलावा सेक्टर 15 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने मुख्य अतिथि के लिए स्वागत गीत गाया और अंत में राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सेक्टर 7 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की स्काउट एण्ड गाईड बच्चों की टीम ने भी अपना योगदान दिया।