एमसी कार्यालयों में आई 5 शिकायतों में से 4 का मौके पर हुआ निपटान

पंचकूला के लघु सचिवालय के परिसर में स्थापित किया जायेगा ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-जिला सचिवालय में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए उपयुक्त स्थान की पहचान करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का किया गठन
– प्रथम चरण में पंचकूला सहित चार जिलों के लघु सचिवालयों के परिसर में स्थापित किए जाने हैं ई-चार्जिंग स्टेशन

For Detailed News-


पंचकूला, 28 सितंबर- पंचकूला के लघु सचिवालय के परिसर में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जायेगा। उपायुक्त श्री विनय प्रातप सिंह की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।


प्रथम चरण में हरियाणा नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा निदेशालय (हरेडा) द्वारा चार जिलों-गुरूग्राम, फरीदबाद, करनाल और पंचकूला के लघु सचिवालयों के परिसर में ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढावा देने के लिए सक्रिय प्रयास शुरू किए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हरेडा को राज्य में इलेक्ट्रीकल व्हीकल्स के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के निर्माण के लिए नोडल एजंसी नियुक्त किया गया है। इस दिशा में कदम उठाते हुए हरियाणा नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा निदेशालय द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की चार्जिंग इनफ्रास्ट्रचर के निर्माण व ई-व्हीकल्स को बढावा देने के लिए हरेडा कार्यालय पंचकूला में अपनी तरह का पहला ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है, जहां पर हर तरह की इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने की सुविधा है।


बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने अतिरिक्त उपायुक्त, नगराधीश, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अभियंता तथा सीईएसएल कंपनी के प्रतिनिधि की एक चार सदस्यीय समिति बनाने के निर्देश दिये जो कि जिला सचिवालय में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थान की पहचान करेगी। इस चार्जिंग स्टेशन को ईईएसएल की सहायक कंपनी कंर्वरजेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) द्वारा रेवेन्यू शेयरिंग बेसिज़ पर स्थापित किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला सचिवालय में स्थापित किए जाने वाले ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचाना है। शुरूआत में इस चार्जिंग स्टेशन में एक साथ दो वाहनों को चार्ज करने की व्यवस्था होगी, जिसे भविष्य में दो से बढा कर चार कर दिया जायेगा।


बैठक में नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा विभाग के जिला परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार, नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा निदेशालय के परियोजना अधिकारी रामेश्वर व सुरेश यादव तथा सीईएसएल के सहायक प्रबंधक श्री रोहित कुमार उपस्थित थे।