पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राज्य स्तरीय अन्नपूर्णा कार्यक्रम का कल 19 अगस्त को होगा आयोजन
पंचकूला, 18 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 18 व 19 अगस्त को दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव का लगभग सभी 10 हजार राशन डिपूओं पर भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम निःशुल्क गेहूं वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा आज 18 अगस्त को इस उत्सव का आयोजन करवाया गया, जिसमें पंचकूला जिला के 141 डिपूओं पर लगभग 8100 कार्ड धारकों को प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलोग्राम निःशुल्क गेहूं वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि कल 19 अगस्त को प्रातः 10 बजे पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राज्य स्तरीय अन्नपूर्णा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे तथा कार्यक्रम में आॅनलाइन जुड़ेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की गरिमामई उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर लाभार्थियों को थैलों में राशन भी वितरित किया जायेगा।