पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल को सेवलोन हैण्डवाश प्रदान करते हुए कम्पनी पदाधिकारी।
पंचकूला 2 अप्रैल – जिला स्तर पर रैडक्रास के सहयोग से जरूरतमंद लोगों के लिए खोले गए राशन वितरण केन्द्र एवं बैंक खाते में राशि देकर जिले के स्वंयसेवी संगठन, समाजसेवी संस्थाएं एवं समाजसेवी व्यक्ति बढचढ कर भाग ले रहे है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि आईटीसी बदी कम्पनी ने जिला के जरूरतमंद लोगों के लिए एक लाख सेवलोन हैण्डवाश उपलब्ध करवाए है। आईटीसी कम्पनी ने लगभग 9 लाख 25 हजार रुपए के हैण्डवाश प्रदान कर बहुत ही अच्छा कदम उठाया है। इसके अलावा प्रोपर्टी वैलफेयर एसोसिएशन पंचकूला ने एक लाख एक हजार रुपए की राशि प्रदान की है। प्रोपर्टी एसोसिएशन के प्रधान सुरेश अग्रवाल व महासचिव अशोक पंवार ने यह चैक राशि रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को सौंपी।
उपायुक्त ने बताया कि राधा कृष्ण सत्संग मण्डल ने भी 100 सूखे पैकेट राशन के उपलब्ध करवाए है। इसके अलावा अन्य व्यक्ति एंव सगंठन भी इस सहयोग के लिए सक्रिय सहयोग दे रहे है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!