Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पंचकूला के एडीएम धीरज चहल पशुपालकों को दवाईयों की किट वितरित करते हुए।

पंचकूला के एडीएम धीरज चहल पशुपालकों को दवाईयों की किट वितरित करते हुए।

पंचकूला, 6 मार्च- पशु पालन विभाग द्वारा आत्मा स्कीम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप का शुभांरभ उपमण्डल अधिकारी ना0 धीरज चहल ने किया ।


एसडीएम ने कहा कि पशुपालक को किसानों की तरह आमदनी बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा क्रियांवित योजनाओं के तहत डेयरी फार्मिंग का ऋण लेकर श्वेत क्रांति की और अग्रसर होना चाहिए। इन योजनाओं में ऋण के साथ अनुदान भी दिया जाता हैं। इस प्रकार पशुपालक अच्छा व्यवसाय करके आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बन सकते हैं।


पशुपालन विभाग के उपनिदेशक सुखदेव सिंह राठी ने रायपुर रानी के संत श्री रविदास मंदिर में आयोजित इस शिविर में पशु पालकों को पशुओं में होने वाले संक्रमण से बचाने के साथ-साथ पशु पालकों को आमदनी बढ़ाने के लिए पशुओं की उचित देखभाल करके दूग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में आस-पास के गांव के अनुसूचित जाति से संबंधित 200 से अधिक पशुपालकों ने भाग लिया। शिविर में पशुपालकों को खनिज मिश्रण, पेट के कीड़े मारने की दवाई एवं चिचड़ खत्म करने की दवाई निशुल्क वितरित की।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!