निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन


पंचकूला के उपायुक्त को गृह विभाग में विशेष सचिव की सौंपी गई जिम्मेदारी

जिला सचिवालय के सभागार में श्री महावीर कौशिक के सम्मान में विदाई समारोह का किया गया आयोजन

जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने टीम के रूप में किया बेहतर कार्य-श्री महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला, 11 अप्रैल- हरियाणा सरकार द्वारा कल सोमवार को जारी आदेशानुसार पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक को गृह विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। आज जिला सचिवालय के सभागार में श्री महावीर कौशिक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर उपायुक्त ने अपने अनुभव सांझा करते हुये कहा कि जिला पंचकूला में लगभग डेढ़ वर्ष का उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला और सभी ने टीम के रूप में बेहतर तालमेल से काम किया, जिससे राज्य सरकार की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं व परियोजनाओं को पूरा किया जा सका। उन्होंने इसके लिये सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सहराना की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी आपसी सामजस्य से मिलकर, इसी प्रकार कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि बतौर पंचकूला के उपायुक्त उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों का अच्छे से निवर्हन किया है और उन्हें अब जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसको भी वे पूरी लग्न व निष्ठा के साथ निभायेंगे।


इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने श्री महावीर कौशिक के सरल, सहज स्वभाव और अनूठी कार्यप्रणाली की प्रशांसा की। उन्होंने कहा कि श्री महावीर कौशिक ने सभी अधिकारियों को एक टीम के रूप में कार्य करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि डेढ साल के कार्यकाल में अधिकारियों को उनसे बहुत कुछ नया सीखने का मिला, जिससे उन्हें भविष्य में अपने कर्तव्यों का और बेहतर ढंग से निवर्हन करने में सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चौहान, श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डाॅ सुरेंद्र यादव, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल बनवाला, हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक अशोक कौशिक, जिला नगर योजनाकार जयदीप खरब, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव चैहान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सांगवान, रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/