पंचकूला की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चालाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
पंचकूला, 29 सितंबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के आह्वान पर प्रदेश भर में आयोजित सेवा पखवाडा के अन्र्तगत जिला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम केन्द्र, पंचकूला द्वारा पीडब्लयुडी विश्राम गृह सेक्टर 1 में जिला पंचकुला की एमएसएमईज को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चालाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती से श्री रजनीश गर्ग, सैम्लोन रेमिडीज से श्री इशेन्द्र मोहन, अमरटैक्स से अरुण गोवर सहित अनेक उद्यमियों ने भाग लिया।
श्री महेन्द्र सिंह, उप निदेशक, जिला एमएसएमई केन्द्र, पंचकुला ने कार्यकम की शुरूआत करते हुए सेवा पखवाडे के महत्त्व पर प्रकाश डाला और उद्यमियों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुडने का आह्वान किया। कार्यक्रम में एमएसएमई निदेशालय, हरियाणा की तरफ से आये श्री पवन शर्मा ने उद्यमियों को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से समझाया। नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज की तरफ से आयी श्रीमती निधि, सिनियर मैनेजर ने एमएसएमई को शेयर बाजार में आईपीओ के लिए लिस्टिंग और वित्तपोषण के वैकल्पिक साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यकम में नये उद्यमियों के लिए चलाई जा रही पीएमईजीपी व पीएमएफएमई स्कीमों के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। निदेशालय से आये वक्ताओं ने एमएसएमई की समस्याओं को सुना व समझा।
श्री महेन्द्र सिंह, उप निदेशक, जिला एमएसएमई केन्द्र, पंचकुला ने सभी उद्यमियों से अनुरोध किया की वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का भरपुर लाभ उठायें ।