उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पंचकूला की जल संसाधन योजना जल्द बनायी जाएगी – उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

For Detailed News-

पंचकूला, 14 जनवरी – हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों/ अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में बनाए जाने वाले वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम  को सही ढंग से बनवाना के साथ साथ  उनका  रख- रखाव भी सुनिश्चित  किया जाए ।

इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला की जल संसाधन योजना जल्द ही बना ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पंचकूला का ग्राउंड वाटर टेबल की अधिसूचना  प्रकाशित कर दी गई है तथा ग्राम सचिवों को भी उपलब्ध करवा दी गई है, ताकि यदि इसके संबंध में किसी को कोई आपत्ति हो तो वे समय पर इसके बारे में सूचित कर सकें।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा भी उपस्थित थे।