Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

पंचकूला का गौवन देश में एक मिसाल साबित होगा – जयप्रकाश दलाल

पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने किया गौवन का निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 2: पंचकूला के सेक्टर 23 स्थित अस्थाई गो चिकित्सालय गौवन अपने आप में देशभर में एक मिसाल साबित होगा।  गौवन का विशेष निरीक्षण करते हुए हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने गौ सेवकों और गौ भक्तों को संबोधन में कहा। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक रमाकांत, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, जिला म्यूनिसिपल कमिश्नर दीपक सुरा विशेष रुप से मौजूद रहे। सभी गौभक्तों के साथ गौ परिक्रमा करते हुए मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि  प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गो कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। गौवन के लिए यह जगह भी सरकार ने ही गोवंश की चिकित्सा और रखरखाव के लिए उपलब्ध करवाई है। मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने गोवंश में फैली लंपी बीमारी को तत्परता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। जिसके कारण हरियाणा में  अन्य प्रदेशों के मुकाबले में कहीं ज्यादा पार पाने में सफल रहे ।आने वाले समय में भी किसी भी प्रकार की पशुओं संबंधित आपदा को लेकर सरकार हमेशा तत्पर है। पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने मौके पर ही जिला में गोवंश से संबंधित चिकित्सा सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर जिला पशुपालन विकास अधिकारी अनिल बनवाला, संदीप मित्तल, श्याम लाल बंसल, संजय सिंगला, सुनील सिंगला समेत अनेकों गौभक्त एवम गौसेवक मौजूद रहे।

ps://propertyliquid.com