पंचकूला का एक्यूआई 200, अभी स्कूलों की कक्षाएं निरंतर लगेंगी – उपायुक्त
सड़क पर अनकवर्ड चलने वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई – मोनिका गुप्ता
उपायुक्त ने सभागार में प्रदूषण स्तर के नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 18 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में प्रदूषण स्तर के नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो रोजाना एक्यूआई की रिपोर्ट को पेश करेंगे। साथ ही स्टोन क्रेशर, निर्माण कार्यों समेत अन्य कार्यों का निरीक्षण कर पानी छिड़काव करवाया जाए और प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को जिला का एक्यूआई 200 हैं, जबकि शनिवार को एक्यूआई 181 दर्ज किया गया। 10 नवम्बर से अब तक 14 नवम्बर को जिला का सबसे जयादा एक्यूआई 290 दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि शनिवार से हवा का प्रवाह शुरू हुआ है जिससे जिला की स्थिति में सुधार है। आने वाले समय में भी एक्यूआई में सुधार होने की सम्भावना है।
मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला का एक्यूआई दूसरे जिलों से कम है। साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक का लेवल दो दिनों से सुधार में हैं। ऐसे में अभी स्कूलों को निरंतर पढ़ाई करवाई जाएगी। उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से ब्लॉक वाइज रिपोर्ट ली। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो ब्लॉक की एयर क्वालिटी अच्छी है जबकि बाकि जिला में स्थिति सामान्य स्तर की है। शिक्षा विभाग ने भी अभी कक्षाओं को निरंतर रखने का प्रस्ताव दिया। जिस को उपायुक्त ने आगामी आदेशों तक मान्य करते हुए कक्षाओं को निरंतर रखने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा उठाने वाले वाहनों, रेत, मिट्टी व अन्य सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों को कवर करके आवाजाही करवाई जाए। सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया जाए। जो आदेशों की अवहेलना करें उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्हांने कहा कि वेस्ट व पराली आदि पदार्थों में आगजनी की घटनों पर रोक लगाई जाए। जिला में प्रदूषण फैलाने वाली सभी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। उन्हांने जिला वासियों से अपील की कि वो प्रदूषण से बचाव के उपायों को अपनाते हुए सावधानी बरतें।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, नगर निगम की ज्वाइंट कमीशनर सिमरनजीत, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिजनल अधिकारी सुधीर मोहन मौजूद रहे।