एमसी कार्यालयों में आई 5 शिकायतों में से 4 का मौके पर हुआ निपटान

पंचकुला: हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, पंचकुला के 110 सदस्यों ने आज यहां एक होटल में ओजस अस्पताल द्वारा आयोजित फेफड़ों की समस्याओं से कैसे बचा जाए पर हेल्थ टॉक में भाग लिया

पंचकुला, 16 जून – 

पंचकुला : हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, पंचकुला के 110 सदस्यों ने आज यहां एक होटल में ओजस अस्पताल द्वारा आयोजित फेफड़ों की समस्याओं से कैसे बचा जाए पर हेल्थ टॉक में भाग लिया।

For Sale


हेल्थ टॉक के दौरान बोलते हुए , डॉ सनी विरदी कंसल्टेंट-पल्मोनोलॉजी, ओजस हॉस्पिटल ने फेफड़ों की पुरानी समस्याओं से निपटने के तरीके बताए, जो समय पर इलाज न होने पर जानलेवा हो सकती हैं।


धूम्रपान करने वालों की जिंदगी गैर-धूम्रपान करने वालों की तुलना में 10-वर्ष तक कम हो जाती है। प्रत्येक सिगरेट 11 मिनट तक का जीवन कम करता है। धूम्रपान के एक कश में 7000 रसायनों और 69 प्रकार के कैंसर करने वाले तत्व होते हैं।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply