पंचकुला: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो की अब खैर नही
मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर कडी सख्ताई बरती है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । आखिरी दो दिन मे पुलिस स्टेशन सैक्टर 05 की टीम के दवारा वा पुलिस स्टेशन माता मन्शा देवी काम्पलैक्श की टीम के दवारा अपने –अपने श्रेत्र मे सख्ताई बरते हुऐ ।
आखिरी दो दिन मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर 12 मुकदमे दर्ज करके 13 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई । थाना सैक्टर 05 पचकुला की टीम के दवारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर 11 मुकदमे दर्ज करके 12 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई । और थाना मन्शा देवी काम्पलैक्श की टीम के दवारा 1 मुकदमा दर्ज करके 1 व्यकित को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयान के खिलाफ सरेआम सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप मे नियमुसार गिरफ्तार करके धारा 188 भा0द0सं0 तथा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । जो पचकुला पुलिस प्रतिदिन अपनी गतिविधियो मे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालो के नियमनुसार कार्यवाही करने के भरसक प्रयास किये जा रहे है । ताकि पचकुला श्रेत्र मे कानून और व्यवस्था को नियंत्रित और बनाए रखा जाऐ ।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!