एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

पंचकुला: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो की अब खैर नही

पंचकूला 18 जून :

For Detailed News-

मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर कडी सख्ताई बरती है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । आखिरी दो दिन मे पुलिस स्टेशन सैक्टर 05 की टीम के दवारा वा पुलिस स्टेशन माता मन्शा देवी काम्पलैक्श की टीम के  दवारा अपने –अपने श्रेत्र मे सख्ताई बरते हुऐ  ।

https://propertyliquid.com/

आखिरी दो दिन मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर 12 मुकदमे दर्ज करके 13 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई । थाना सैक्टर 05 पचकुला की टीम के दवारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर  11 मुकदमे दर्ज करके 12 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई । और थाना मन्शा देवी काम्पलैक्श की टीम के दवारा 1 मुकदमा दर्ज करके 1 व्यकित को  गिरफ्तार किया गया ।  आरोपीयान के खिलाफ सरेआम सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप मे नियमुसार गिरफ्तार करके धारा 188 भा0द0सं0 तथा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । जो पचकुला पुलिस प्रतिदिन अपनी गतिविधियो मे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालो के नियमनुसार कार्यवाही करने के भरसक प्रयास किये जा रहे है । ताकि पचकुला श्रेत्र मे कानून और व्यवस्था को नियंत्रित और बनाए रखा जाऐ  ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!