State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

पंचकुला में योगा डे के लिए हुई पायलट रिहर्सलः टाउन पार्क से निकली योग मैराथन

21 जून को उप मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा

For Detailed


पंचकुला 19 जून – पंचकुला में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज पायलट रिहर्सल आयोजित की गई। इस दौरान योग से जुड़ी विभिन्न क्रियाओं बारे भी अभ्यास कराया गया। टाउन पार्क में सुबह 6 बजे योग मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
  मैराथन महिला पुलिस थाना की तरफ से टाउन पार्क से शुरू होकर परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पचंकुला में संपन्न हुई।

योग दिवस पर उप मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

  21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन भी परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पचंकुला में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
  पाॅयलट रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पूनिया, शिक्षा विभाग, खेल विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पंतजलि योग समिति एवं अन्य योग संस्थाओ से सैंकडों लोगो ने योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम में पंतजलि योग समिति के योग शिक्षकों ने मंच से योगा प्राटोकाॅल का अभ्यास करवाया।
  पायलट रिहर्सल में बताया गया कि मन की एकाग्रता को बनाए रखने के लिए योग करना बेहद जरूरी है। हमें आज यहां से संकल्प लेना है कि योग दिवस पर ही नहीं, बल्कि नियमित रूप से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे। योग का मतलब मन को शरीर से जोड़ना है। पायलट रिहर्सल के दौरान योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न आसन करवाए। इसके अतिरिक्त, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, व ध्यान का भी अभ्यास करवाया।

https://propertyliquid.com/