पंचकुला जिले को अनीमिया मुक्त करने के लिए लोगों को किया जाये जागरूक-अतिरिक्त उपायुक्त
– अतिरिक्त उपायुक्त ने पौष्टिक व कम लागत पर बनाये गये व्यंजनो की पुस्तिका का किया अनावरण
-यह पुस्तिका सभी आगनवाड़ी केन्द्रों में दी जाएगी, ताकि आगनवाडी वर्कर्स अधिक से अधिक महिलाओं को इस का लाभ प्रदान करवा सकें
पंचकूला, 2 सितंबर- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा की अध्यक्षता में आज लधु सचिवालय के सभागार में पोषण माह के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभिन्न लाईन डिपार्टमेंट के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी लाईन डिपार्टमेंट को पोषण माह के अंतर्गत होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रत्येक विभाग को पोषण माह में उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा द्वारा उपस्थित सभी विभागों को निर्देश दिए गये की ज्यादा से ज्यादा लोगो को रैली के माध्यम से, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, स्वास्थ्य निरिक्षण कैंप लगवा कर, जगह-जगह पौधे लगवाकर, पोस्टर और बैनर तथा अखबार के माध्यम से जागरूक किया जाये ताकि पंचकुला जिले को अनीमिया मुक्त करवाने में सभी अपना पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने पौष्टिक व कम लागत पर बनाये गये व्यंजनो की पुस्तिका का अनावरण किया जो सभी आगनवाड़ी केन्द्रों में दी जाएगी, ताकि आगनवाडी वर्कर्स अधिक से अधिक महिलाओं को इस का लाभ प्रदान करवा सकें।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सविता नेहरा द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त सहित अन्य विभागों के अधिकारियो को पौधे देकर पौधारोपण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पोषण अभियान की शपत भी दिलवाई गयी, जिसके तहत सभी महिलायों, पुरूषों और बच्चो को अनीमिया व कुपोषण मुक्त करके स्वस्थ और मजबूत करने का प्रण लिया गया।