*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पंकज नैन को सर्वसम्मति से बनाया मलखंब संघ का कार्यकारी अध्यक्ष

हरियाणा राज्य मलखंब एसोसिएशन की स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग हुई मोगीनंद पंचकुला

पंचकुला।

For Detailed

हरियाणा राज्य मलखंब एसोसिएशन की स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन मोगीनंद पंचकुला में किया गया। जिसमे हरियाणा राज्य के 21 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मीटिंग में सर्वप्रथम गत वर्ष की समस्त गतिविधियों को राज्य महासचिव ओमवीर ने रखा। मलखंब खेल के विकास के लिए चर्चा की गई। जिसमे झज्जर जिला के अध्यक्ष अजय राठी ने मलखंब खेल के विकास के लिए पंकज नैन आईपीएस के नाम को हरियाणा राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष के लिए अनुमोदन किया जिसका सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से पास किया। शीघ्र ही मलखंब खेल के जिला,राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष पंकज नैन आईपीएस ने कहा कि प्रत्येक संगठन के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने के लिए एक अच्छी टीम की आवश्यकता होती है,ये बहुत गर्व की बात है की विभिन्न जिला से आए मलखंब खेल के जिला अध्यक्ष,सचिव और सदस्य तन मन धन से खेल के विकास में लगे हुए है।
उन्होंने कहा कि अन्य खेलो की तरह भविष्य में मलखंब खेल भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के लिए मेडल प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न कोचों और खिलाड़ियों के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा जिसमे मलखंब खेल की नई तकनीकों के बारे में बताया जाएगा।

हरियाणा राज्य मलखंब एसोसिएशन के मीडिया एडवाइजर डीपी वशिष्ठ ने बताया कि विभिन्न जिलों से नंद किशोर,किरपाल आर्य,संजय,प्रवीण सिंह,प्रदीप सिंह,रोहित कुमार,अजय राठी,सुरेंद्र,विकास यादव,अनिल कुमार,रिंकू राणा,ललित आर्य,कमला देव,रोहित कुमार,बलदेव सिंह,पूजा, अंजू गौतम,योगेश,सुरजीत नैन,ओमवीर सिंह,गुरबंत सिंह धर्मवीर आर्य ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com