*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग द्वारा किया जा रहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 14 जून- नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग के द्वारा 21 जून को नौवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।


            नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के अवसर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 16 जून तक प्रातः 6 बजे से 7ः30 बजे तक जिला स्तर के माननीय मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, एन0सी0सी0 कैडेट, स्काउट कैडेट, नेहरू युवा केन्द्र स्टाफ एंव इच्छुक जन साधारण को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों, योग समितियों के योग शिक्षक, खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।


             इसी कड़ी में आज तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन जिला पंचकूला के परेड ग्राउड, सैक्टर-5 में कार्यक्रम का शुभारंभ डा0 जयदीप आर्य, चेयरमेन हरियाणा योग आयोग, श्री राजेश पुनिया, नगराधीश, पंचकूला व डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के करकमलों द्वारा दीप प्रजिवलित कर किया गया।


इस शिवर में श्रीमती वर्षा खंगवाल, अतिरिक्त उपायुक्त भी उपस्थित रही और उनके द्वारा प्रतिभागियों को संदेश दिया गया कि योग को अपने जीवनशैली में अपनाए व प्रतिदिन योग अभ्यास करें।


योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास श्री जयदीप आर्य, चेयरमेन हरियाणा योग आयोग व पतंजलि योग शिक्षकों द्वारा कराया गया, जिसमें लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाया गया।


           इस शिवर में सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री जयदीप आर्य, चेयरमेन हरियाणा योग आयोग ने नौवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के थीम पर दृष्टि डालते हुए प्रतिभागियों का योग के बारे में प्रेरित करते हुए कहा- ’’योग करो, रोज करो’’ तथा योग की क्रियाओं को करवाते हुए यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी, जिसमें जनसाधरण ने बडे ही हर्ष उल्लास से भाग लिया।

https://propertyliquid.com/