गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

नेहरु युवा केन्द्र संगठन हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय हिन्दी कार्यशाला एंव सम्मेलन का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर- राज्य कार्यालय नेहरु युवा केन्द्र संगठन, हरियाणा द्वारा मुख्यालय के दिशा-निर्देशानुसार आज आर0जी0एन0वाई0डी0, सैक्टर 12 चण्डीगढ के सभागार में राज्य स्तरीय हिन्दी कार्यशाला एंव सम्मेलन का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम में 34 पुरुष तथा 21 महिला सहित कुल 55     प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक राजभाषा हिन्दी कार्यशाला में प्रशिक्षण ग्रहण किया और सम्मेलन में भाग लिया गया ।


राज्य कार्यालय उपनिदेशक श्री गुरमेल सिहं बाजवा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए राजभाषा हिन्दी कार्यशाला एंव सम्मेलन की विस्तार से जानकारी दी। श्रीमति नीना मल्होत्रा, सचिव राजभाषा कार्यान्वयन समिति चण्डीगढ ने हिन्दी त्रैमासिक कार्यक्रम प्रगति रिपोर्ट को भरना, संसदीय राजभाषा समिति की निरीक्षण प्रश्नावली को भरना, कम्पयुटर पर हिन्दी में कैसै काम किया जाए इत्यादि की विस्तार से जानकारी दी। श्री मोहन सिह, रिटायर्ड, ए0जी0एम0/राजभाषा विभाग स्टेट बैक आफ इण्डिया, चण्डीगढ द्वारा राजभाषा अधिनियम, राजभाषा नियम एंव आदेशों की जानकारी दी गई और डा0 गुरमीत सिंह, विभागाध्यक्ष राजभाषा हिन्दी, पंजाब युनिवर्सिटी, चण्डीगढ द्वारा राजभाषा हिन्दी नीति एंव हिन्दी राजभाषा का विकास व प्रोत्साहन सबंधी जानकारी प्रदान की गई।


श्री नरेन्द्र यादव, उपनिदेशक,  नेयुके. हिसार, सुश्री रेणु, जि0.यु0.अधिकारी, करनाल द्वारा प्रशिक्षण सबंधी अनुभव सांझा किए गए। श्रीमति मधु चैधरी राज्य निदेशक, हरियाणा ने राजभाषा हिन्दी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेन्द्र चैधरी, आई.आर.एस. चीफ कमीशनर इन्कम टैक्स द्वारा राजभाषा हिन्दी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा राजभाषा हिन्दी के प्रचार प्रसार में बढावा देने हेतु प्रंशसा की गई और श्री सुरेन्द्र सैनी, राज्य निदेशक पंजाब एंव चण्डीगढ ने महानिदेशक नेहरु युवा केन्द्र संगठन मुख्यालय का प्रतिनिधी होने के नाते कार्यक्रम में भाग लिया तथा मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी नेहरु युवा केन्द्र कार्यालयों में अधिक से अधिक कार्य राजभाषा हिन्दी में करने के लिये आहवान किया गया ।


इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के समस्त उपनिदेशक/जिला युवा अधिकारियों/लेखा एंव कार्यक्रम पर्यवेक्षको/लेखा एंव कार्यक्रम सहायको तथा युुवा स्वंयसेवको के साथ-2 राज्य कार्यालय नेहरु युवा केन्द्र संगठन, पंजाब एंव चण्डीगढ में कार्यरत अधिकारियों एंव कर्मचारियो तथा आर0जी0एन0वाई0डी0 के अधिकारियों एंव कर्मचारियो ने भी भाग लिया।

ps://propertyliquid.com