जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

नेशनल इक्वेस्ट्रियन घुडसवारी चैंपियनशिप (टेंट पेगिंग) में भारत तिब्बतत सीमा पुलिस बल ने जीते 6 पदक

-4 टीम व 2 व्यदक्तिगत पदक शामिल

For Detailed News

पंचकूला, 3 मार्च- राष्ट्रीय घुडसवारी प्रतियोगिता (टेंट पेगिंग) ए०एस०सी० सेंटर और कॉलेज बैगलोर , भारतीय सेना द्वारा 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई जिसमें देशभर के आर्मी, पैरामिलीट्री, पुलिस व अन्य घुडसवारों द्वारा भाग लिया गया।


प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू के डॉ0 अमित छेत्री,  उप सेनानी/वेट ने अपनी टीम व घोडों के साथ बेंगलुरु में नेशनल इक्वेस्ट्रियन घुडसवारी चैंपियनशिप (टेंट पेगिंग) में 6  पदक जीते, जिसमें 4 टीम और 2 व्यक्तिगत पदक शामिल हैं।


डॉ0 अमित छेत्री (उप सेनानी/वेट), द्वारा अश्व पल्स, हवलदार/एटी जसविंदर सिंह, अश्व मस्तमौला, हवलदार/एटी जतिंदर कुमार अश्व विक्टोरिया व सिपाही/ए0टी0 नवीन द्वारा अश्व मैरीगोल्ड पर इंडियन फाइल टीम में स्वर्ण पदक एवं  हवलदार/एटी सतपाल ने अश्व पुष्पक के साथ टेंट पेगिंग में रजत पदक प्राप्त किया। जबकि इसी इवेंट में बल की बी टीम  हवलदार/एटी सतपाल व हवलदार/एटी निर्मल कुमार द्वारा अश्व पृथ्वीराज पर सिल्वर मेडल जीत कर बल का नाम रोशन किया। नेशनल इक्वेस्ट्रियन घुड़सवारी चैंपियनशिप (टेंट पेगिंग) बेंगलुरु में टीम इवेंट में 02 पदक प्राप्त किये (01 स्वर्ण पदक) डॉ0 अमित छेत्री, उप सेनानी/वेट, हैड कॉस्टेबल/ए0टी0 जसविन्द्र सिंह, जतिन्द्र कुमार एवं कॉस्टेबल/ए0टी0 नवीन कुमार और (01 रजत पदक) हैड/कॉस्टेबल सतपाल एवं निर्मल ने प्राप्त किये।


व्यक्तिगत प्रतियोगिता में डॉ0 अमित छेत्री (उप सेनानी/वेट) द्वारा रिंग व पेग इवेन्ट में ब्रांज मेडल जीतकर बल का नाम रोशन किया। इस प्रकार 01 स्वर्ण, 02 रजत और 03 कास्य पदक के साथ टीमों के द्वारा कुल 6 पदक प्राप्त किये। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के लिए यह बडे गर्व और हर्ष की बात है। इस संस्थान में वेटनरी के घोडों के साथ बहुत ही मेहनत और लगन के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कारण अत्यधिक कडी मेहनत के उपरांत डॉ0 अमित छेत्री,  उप सेनानी/वेट व उनकी टीम ने मेडल प्राप्त किये हैं।

https://propertyliquid.com/


    महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दूहन, उप महानिरीक्षक श्री राजेश शर्मा, सेनानी श्री विक्रांत थपलियाल एवं श्री के0जे0 सिंह, सेनानी/वेट द्वारा समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस संस्थान में दिनांक- 2 से 11 अप्रैल तक 40वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैम्पियनशिप और घुड़सवार पुलिस ड्यूटी  मीट-2021-22 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केन्द्रीय सशस्त्र बलों तथा सभी राज्यों की पुलिस टीमें भाग लेंगी।