निर्जला एकादशी के अवसर अग्रसेन चौक, सेक्टर 16 पर लगाई गई छबील
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के दिवंगत सुपुत्र अश्वनी गुप्ता की याद में लगाई गई छबील
ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वयं पिलाया जल और वितरित किया प्रसाद
आमजन से अपील, गर्मी के माह में अपने स्वास्थ्य का रखें ख्याल – ज्ञान चंद गुप्ता
राज्यसभा चुनावों में जीत लोकतंत्र की जीत – ज्ञान चंद गुप्ता
पंचकूला, 11 जून – निर्जला एकादशी के अवसर पर आज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट पंचकूला द्वारा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता के दिवंगत सुपुत्र श्री अश्वनी गुप्ता की याद में अग्रसेन चौक, सेक्टर – 16 में छबील लगाई गई। इस अवसर पर श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने राहगीरों को स्वयं मीठा जल पिलाया व प्रसाद वितरित किया।
श्री ज्ञान चंद गुप्ता अपने राजनीतिक जीवन के साथ – साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों का भी भलि भांति निर्वहन करते हैं और समय -समय पर अपने सुपुत्र की याद में ट्रस्ट के माध्यम से रक्तदान शिविर और युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहते हैं। इसी कड़ी में आज राहगीरों के लिए विशेष तौर पर छबील का आयोजन किया गया ताकि इस भीषण गर्मी के मौसम में कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहे।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि निर्जला एकादशी हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र दिन माना जाता है। इस दिन महिलाएं व बहनें व्रत रखकर अपने परिवार, बच्चों और समाज की खुशहाली और उन्नति की कामना करती हैं। इस दिन जगह-जगह छबीलों का आयोजन भी किया जाता है, ताकि इस गर्मी के मौसम में कोई भी राहगीर प्यासा न रहे। उन्होंने भी आज अपने सुपुत्र दिवंगत श्री अश्वनी गुप्ता की याद में छबील का आयोजन किया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जून के इस तपती गर्मी के माह में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और जहां तक संभव हो सीधी धूप से बचें और छांव में रहें।
राज्यसभा चुनावों में जीत लोकतंत्र की जीत – ज्ञान चंद गुप्ता
इस मौके पर राज्यसभा चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा से राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के श्री कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा विजयी रहे हैं। इस जीत पर दोनों सांसदों को बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि यह जीत सही मायने में लोकतंत्र की जीत है। मैं आशा करता हूं कि दोनों सांसद राज्यसभा में हरियाणा के हितों की आवाज को और बुलंद तरीके से उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनकर वोट देने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा का चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव है जिसमें विधानसभा में चुने हुए प्रतिनिधि राज्यसभा के लिए अपने नुमायंदे चुनकर भेजते हैं। सभी विधायकों ने सोच-समझकर मतदान किया है, जिसका बड़ा ही सुखद परिणाम आया है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव एकतरफा चुनाव होंगे और पूरे देश में अब तक की सबसे अधिक बहुमत वाली सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही है।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश सूद, पार्षद श्री नरेंद्र लुबाना, मंडलाध्यक्ष श्री गौतम राणा, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री देशराज पोसवाल, मंडल महामंत्री श्री प्रमोद वत्स, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन श्री अशोक शर्मा, प्रबुद्ध नागरिक श्री युवराज कौशिक, वंदना गुप्ता, डी पी सोनी, डी पी सिंघल, राज सिंह दहिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।