निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

निपुण हरियाणा के अंतर्गत जिला  स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

पंचकूला के एफ एल एन सुपर 16 मॉडल को मिली खूब सराहना
एफ एल एन स्कोर कार्ड में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दी शुभकामनायें

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 23: जिला स्टीयरिंग कमेटी की बैठक उपायुक्त पंचकूला महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, प्रधानाचार्य डाइट महा सिंह सिंधु, डी सी डब्लू ओ भगत सिंह, सभी खंड शिक्षा अधिकारी जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार व जिले के सभी खंडों से सुपर 16 अध्यापकों ने भाग लिया ।


जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार ने पी पी टी के माध्यम से जिले में चल रहे एफ एल एन कार्यों को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें जिला पंचकूला द्वारा के एफ एल एन सुपर 16 मॉडल की उपायुक्त द्वारा खूब सराहना की गयी ।खंड शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर प्रत्येक खंड से एफ एल एन में बेहतरीन कार्य कर रहे 4-4 अध्यापकों को इस बैठक में अपनी बेस्ट प्रैक्टिस साँझा करने के लिए आमंत्रित किया गया।
उपायुक्त ने सभी अध्यापकों से एक एक करके उनकी बेस्ट प्रैक्टिस जानी।


अगली बैठक में बेहतरीन कार्य कर रहे अन्य सुपर 16 को आमंत्रित किया जाएगा ।


जिला स्कोर कार्ड में जिला पंचकूला को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी सदस्यों ने शुभकामनायें दी ।इसके अतिरिक्त जिले के अन्य पहल जैसे एफ एल एन में दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रदान की गयी निशुल्क टी एल एम्स, प्राथमिक अध्यापकों को टेब्स वितरण, अध्यापक प्रशिक्षण, रीमिडिअल शिक्षण पर भी विस्तार से चर्चा हुई ।


जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक जिला, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक व प्रधानाचार्य डाइट ने जिला पंचकूला में इसी लग्न से पंचकूला को शीर्ष पर रखने हेतु सभी उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी व सुपर 16 को अभिप्रेरित किया ।

s://propertyliquid.com