निजी अस्पतालों के निर्धारित रेट की पालना के लिए जांच के लिए कमेटियों का गठन
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते निजी अस्पतालों में आमजन को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बैड, टेस्टिंग जैसी सुविधाओं के लिए रेट निर्धारित किए गए हैं। कोई भी निजी अस्पताल जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट से अधिक चार्ज नहीं कर सकता। निजी अस्पताल निर्धारित रेट ही लें, इस कार्य की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग, आईएमए के पदाधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों की कमेटियों का गठन किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि ये कमेटियां समय-समय पर अस्पतालों में विजिट करेगी और जांच करेगी की संबंधित अस्पतालों द्वारा निर्धारित रेट ही लिए जा रहे हो। अस्पतालों में नियुक्त प्रशासनिक नोडल अधिकारी इन टीमों को जांच में सहयोग करेंगे। कमेटी यह भी सुनिश्चित करेंगी की बीपीएल परिवार से संबंधित कोविड रोगी एचआरहील पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो और उसे हरियाणा राज्य कोविड स्पोर्ट स्कीम के तहत उसे उपचार में छूट दी जा रही हो। इसके अलावा हरियाणा राज्य के सभी रोगियों का एचआरहील पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
उपायुक्त ने बताया कि शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल, संजीवनी अस्पताल, तलवाड़ अस्पताल, आस्था अस्पताल, जीवन ज्योति अस्पताल, खुराना अस्पताल व लालगढिय़ा अस्पताल के लिए कार्यकारी अभियंता रोड़ी जल सेवाएं डिविजन एनके भौला, उप सिविल सर्जन डा. कुलदीप गुरी व आईएमए के पदाधिकारी डा. अजय पूनिया की ड्यूटी लगाई गई है। न्यू लाइफ केयर अस्पताल, पूनिया अस्पताल, सुरक्षा अस्पताल, स्वास्तिक अस्पताल, तोमर नर्सिंग होम, मेडीकेयर अस्पताल, गुप्ता अस्पताल व वरदान अस्पताल में कार्यकारी अभियंता एचएसएएमबी वीरेंद्र शर्मा, एसएमओ डा. मनीष गर्ग व आईएमए के पदाधिकारी डा. आरके मेहता की ड्यूटी रहेगी। इसी प्रकार जगदीश नर्सिंग होम, एपेक्स अस्पताल, दयाल अस्पताल, एसपीएस अस्पताल, मित्तल अस्पताल, मैट्रो अस्पताल, जेसीडी अस्पताल व श्री बाबा तारा अस्पताल एवं रिसर्च सैंटर के लिए कार्यकारी अभियंता सिरसा जल सेवाएं डिविजन धर्मपाल, एसएमओ डा. अर्चना व आईएमए के पदाधिकारी डा. अंजना अग्रवाल की ड्यूटी लगाई गई है।