अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

नागरिक कोरोना से बचाव उपायों में न बरतें ढिलाई, मॉस्क का अनिवार्य रूप से करें इस्तेमाल : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 18 मार्च।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें। अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, इसलिए कोरोना से बचाव उपायों में थोड़ी सी चूक भी घातक हो सकती है। मॉस्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें और कोरोना वैक्सीन लगवाकर जिला में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने तथा इससे बचाव में सहयोग करें।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। आमजन द्वारा बरती गई थोड़ी सी ढिलाई भी संक्रमण फैलाव के दृष्टिगत घातक हो सकती है। इसलिए मॉस्क लगाने में कोताही न बरतें और अनिवार्य रूप से इसका इस्तेमाल करें। घर से बाहर निकलने, सार्वजनिक स्थान, भीड़ वाली जगह पर आवश्यक रूप से मॉस्क लगाएं। उन्होंने कहा कि जिलावासियों की जागरूकता व कोरोना से बचाव उपायों की अनुपालना से ही हम कोरोना मुक्त की ओर बढे थे। लेकिन अब देखने में आ रहा है कि लोग पहले की भांति मॉस्क नहीं लगा रहे हैं और इसके प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों की यही चूक व लापरवाही एक बार फिर संक्रमण के मामले की बढोतरी की संभावना को बल दे रही है। उन्होंने जिला के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे मॉस्क को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, ताकि इस माहामारी को फैलने से पूर्ण रूप से रोका जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति या अफवाह पर ध्यान न दें और बेझिझक होकर वैक्सीन का टीका लगवाएं। जिला के सभी सरकारी अस्पतालोंं में नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं टीका लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मॉस्क का इस्तेमाल व टीकाकरण करवाकर स्वयं भी कोरोना से बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी को हमें मिलकर हराना है और जिला को कोरोनामुक्त बनाना है।