147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

नागरिक अस्पताल में विशेष रूप से बाल टीबी रोगियों के लिए मनाया निक्षा दिवस

For Detailed News-

पंचकूला, 24 दिसंबर – नागरिक अस्पताल सेक्टर 6, पंचकूला में आज विशेष रूप से बाल टीबी रोगियों के लिए निक्षा दिवस मनाया गया ताकि बच्चों के रोग और सामाजिक पुनर्वास से जुड़ी कठिनाइयों को दूर किया जा सके। 


टीबी के कारण बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं और खराब स्वास्थ्य से भी पीड़ित होते हैं।  राज्य और जिला टीबी सेल के साथ हाथ मिलाकर रोटरी चंडीगढ़ एनजीओ बच्चों को पोषण की खुराक प्रदान करेगा और उनकी शिक्षा के लिए गोद लेगा। इस अवसर पर आज 18 बच्चों को पोषाहार की खुराक दी गई।  

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर डॉ राजेश राजू राज्य टीबी नोडल अधिकारी डॉ सुवीर सक्सेना,  पीएमओ सिविल अस्पताल पंचकूला डॉ रीता कालरा,  एसएमओ सलिल चोपड़ा व जेएस बावा रोटरी चंडीगढ़ मिडटाउन भी उपस्थित थे।