State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

नशामुक्त व अपराधमुक्त समाज के लिए जनसहयोग अति आवश्यक: एसएचओ साधुराम

नशामुक्त व अपराधमुक्त समाज के लिए जनसहयोग अति आवश्यक: एसएचओ साधुराम

सिरसा। नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए जनसहयोग जरुरी है जिला पुलिस अपने स्तर पर नशा के सौदागरों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है परंतु इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए आम लोगों की भागीदारी अति आवश्यक है। उक्त शब्द रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधुराम ने गांव नाथौर में नशे के खिलाफ आयोजित एक सेमिनार में कहेे। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और जिस परिवार में नशा घुस जाता है उस परिवार की कई पीढिय़ां उभर नहीं पाती। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशे को जड़मूल से समाप्त करने के लिए समाज के लोगों को कदम मिलाकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी हमारे उज्ज्वल भारत की धरोहर है इसलिए युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रहकर अपनी प्रतिभा का पढ़ाई, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव व इलाके का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने जिला पुलिस के एंटी ड्रग हेल्पलाईन नंबरों 88140-11620, 88140-11624 व 88140-11675 का भी उल्लेख करते हुए कहा कि जिन पर नशा तस्करों के बारे में कभी भी आमजन सूचना दे सकता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!