IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

नशामुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित-उपायुक्त महावीर कौशिक

-9 श्रेणियों में दिये जाएंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार
-14 फरवरी 2023 तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी- नशामुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों को वर्ष 2022-23 के लिए राज्य पुरस्कार प्रदान करने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि वैब साईट award.socialjusticehry.gov.in पोर्टल के माध्यम से ही आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी निर्धारित की गई है । उन्होंने बताया कि किसी भी आॅफलाईन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि नशे की बुरी आदत के शिकार व्यक्तियों की आदत छुड़वाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें समाज में नई पहचान दिलवाने के लिए राज्य स्तरीय अवार्ड प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले नशामुक्ति केन्द्र, पंचायती राज संस्थान, नगर निकाय, महाविद्यालय, रचनातमक अभियान, व्यक्तिगत प्रोफेशनल तथा व्यक्तिगत नॉन प्रोफेशनल श्रेणीयों में तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी श्रेणीयों में नशामुक्ति के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों व जागरूकता की दिशा में चलाए गए सतत अभियान की कसौटी पर परखा जाएगा।

s://propertyliquid.com