अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

नवोदय विद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 दिसंबर – उपायुक्त

पंचकूला, 1 दिसंबर- मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालयों का आरम्भ गांव के बच्चों की शिक्षा को लेकर इनकी शुरूआत की। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन हैं। इन विद्यालयों का संचालन नवोदय विद्यालय समिति द्वारा किया जाता है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि  नवोदय विद्यालय में छठी व नौंवी कक्षा में प्रवेश एवं चयन परीक्षा के लिये आवेदन भरें जा रहे है। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये आवेदन आॅन लाईन ही किये जा सकते है। आॅन लाईन आवेदन भरने की तिथि 15.12.2020 है। विद्यालय में प्रवेश लेने के लिये प्रवेश परीक्षा 10.04.2021 को होगी। आॅन लाईन आवेदन के लिये आवेदन विभाग की वेबसाईट दंअवकंलंण्हवअण्पद पर जाकर भरें जा सकते है। अधिक जानकारी के लिये स्कूल के नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश संबंधी किसी प्रकार की जानकारी हेतू विभाग की वेबसाईट और जवाहर नवोदय विद्यालय में संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com


जिला के मौली गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसीपल संजु जोशी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन हैं। विद्यालय में अनुभवी व योग्य अध्यापक है। लड़के एवं लड़कियों के लिये अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था है। कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आता है। विद्यार्थियों के सर्वांगाीण विकास के लिये खेल कूद, व्यायाम, नेशनल कैडिट काॅट, स्काउट एंड गाईड, योग, जिम एवं सहशैक्षिणक गतिविधियों की सामूहिक व्यवस्था है। नई शिक्षा नीति के तहत त्रिमासीय अध्ययन, इंटनेट एवं बा्रॅडबैंड की सुविधा,  विद्यालय पूरी तरह रेजिडेंसियल है। इसमें भारत सरकार द्वारा बच्चों के लिये शिक्षा, सभी विद्यार्थियों के लिये वर्दीयां और किताबें, भोजन, आवास  निशुल्क दी जाती है। विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें गा्रमीण आंचल के विद्यार्थियों के लिये रिजर्व है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग हेतू भारत सरकार के नियमानुसार 1/3 स्थान आरक्षित है।