City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

नवरात्र चैत्र मेले की तैयारियों को लेकर माता मनसा देवी स्थित सभागार में बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

नवरात्र चैत्र मेले की तैयारियों को लेकर माता मनसा देवी स्थित सभागार में बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

पंचकूला 14 मार्च- नवरात्र चैत्र मेले की तैयारियों को लेकर माता मनसा देवी स्थित सभागार में बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचकूला के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता एवं एमडीसी बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने शिरक्त की। 

बैठक में चैत्र मेले के दौरान नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक एवं सचेत करने के लिए पूरे मेला परिसर में व्यापक स्तर पर बोर्ड, फ्लैक्स एवं प्रचार की अन्य सामग्री लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा लोगों को माता मनसा देवी के दर्शन करवाने के लिए लाईव टेलिकॉस्ट की सुविधा मुहैया करवाने पर निर्णय लिया गया ताकि मेले में ज्यादा भीड़ एकत्र न हो। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना को महामारी घोषित किया गया है। इसलिए विशेष हिदायतें बरतने एवं सचेत रहने की आवश्यकता है ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान लोगों को अधिक देर तक एक स्थान पर एकत्र होेने देगें और माता के दर्शनों के बाद लोग सीधे अपने घरों में तुरन्त लोट जाएं। मेला परिसर में लगने वाले भण्डारों में भीड़ रोकने एवं जनता के एहतिहातन भण्डारे न लगाने का निर्णय लिया गया। 

इसके अलावा मनोरंजन की सभी गतिविधियों को बंद करने तथा सांय काल के समय होने वाले भजन कीर्तन भी करने का निर्णय लिया गया है।  मेला परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएगें। इनमें स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई जाएगी। मेले में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। शौभायात्रा भी न निकालने का निर्णय लिया गया है। बैठक की खास विशेषता यह रही कि मेला परिसर में सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था पर विशेष बल दिया जाएगा और लोगोेें को बार बार हाथ धोने के लिए जागरूक एवं सचेत किया जाएगा। 

बैठक में माता मनसा देवी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सिविल सर्जन डा. सर्वजीतकौर,  सदस्य शारदा प्रजापत, एसडीओ राकेश आहुजा सहित कई अधिकारी एवं बोर्ड के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!