जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022-बीजेपी ने 31 वार्डों में से 18 वार्डो में दर्ज की जीत

– भारतीय जनता पार्टी के प्रधान पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा ने 6481 वोटों के अंतर से लहराया परचम

– उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई मतगणना

For Detailed News

पंचकूला, 22 जून- नगर परिषद कालका आम चुनाव-2022 में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों ने अपनी जीत का परचम लहराया। नगर परिषद कालका के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रधान पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा ने 6481 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 20829 वोट मिले।


श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय में आज प्रातः 8 बजे शुरू हुई मतगणना उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक तथा सामान्य आॅबर्जवर श्रीमती गीता भारती की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।


नगर परिषद कालका के प्रधान पद के साथ-साथ नगर परिषद के वार्डों के सदस्य पद के लिए हुए चुनावों में 31 वार्डों में 18 वार्डों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों नेे जीत दर्ज की।


मतगणना की प्रक्रिया 15 राउंड में संपन्न हुई। 31 वार्डों के नगर परिषद सदस्यों के घोषित परिणामों में वार्ड नंबर 1 से आज़ाद उम्मीदवार बनिंदर कौर ने 191 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के पुश्पिंदर कुमार उफ्र गोल्डी वाल्मिकी ने 549 वोटों के अंतर से परचम लहराया। वार्ड नंबर 3 से बीजेपी की मंजू लता ने 97 वोट, वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के विनोद सावरनी ने 177 वोट, वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के नरेन्द्र सिंह ने 480 वोट, वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के महेश शर्मा (टिंकू)  352 वोट, वार्ड नंबर 7 से बीजेपी के संजीव कौशल 517 वोट, वार्ड नंबर 8 से आजाद उम्मीदवार 5 वोट, वार्ड नंबर 9 से आजाद उम्मीदवार 219 वोट और वार्ड नंबर 10 से बीजेपी की निर्मला देवी 444 वोटों के अंतर से विजयी रही।


इसी प्रकार वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के सौरभ गुप्ता (सनी) 305 वोट, वार्ड नंबर 12 से आजाद उम्मीदवार अश्वनी कुमार (चूना) 483 वोट, वार्ड नंबर 13 से बीजेपी के गुरमुख सिंह (काकू दमदमा) 42 वोट, वार्ड नंबर 14 से बीजेपी की शबनब 140 वोट, वार्ड नंबर 15 से आजाद उम्मीदवार सीमा 110 वोट, वार्ड नंबर 16 से बीजेपी उम्मीदवार सुदर्शन कांसल 340 वोट, वार्ड नंबर 17 से बीजेपी की रेखा देवी 300 वोट, वार्ड नंबर 18 से आजाद उम्मीदवार सीमा देवी 233 वोट, वार्ड नंबर 19 से बीजेपी की मनिंदर कौर 280 वोट और वार्ड नंबर 20 से बीजेपी के गुल्शन ठाकुर ने 90 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

https://propertyliquid.com/


नगर परिषद कालका के वार्ड नंबर 21 से आजाद उम्मीदवार गीता देवी 511 वोट, वार्ड नंबर 22 से आजाद उम्मीदवार कुलविंदर कौर 519 वोट, वार्ड नंबर 23 से बीजेपी के पवन कुमार 301 वोट, वार्ड  नंबर  24 से आजाद उम्मीदवार सुनील कुमार 505 वोट, वार्ड नंबर 25 से आजाद उम्मीदवार रवि चैधरी (हैपी) 193 वोट, वार्ड नंबर 26 से आजाद उम्मीदवार कपिल घई 61 वोट, वार्ड नंबर 27 से बीजेपी के कपिल गौड़ 188 वोट, वार्ड नंबर 28 से आजाद उम्मीदवार कृष्ण लाल 320 वोट, वार्ड नंबर 29 से बीजेपी की नेहा बुडाकोटी 308 वोट, वार्ड नंबर 30 से बीजेपी की शालू 225 वोट और वार्ड नंबर 31 से आजाद उम्मीदवार उजाला बख्शी 1359 वोटों से विजयी रही।