नगर निगम महापौर ने दो दिवसीय 11वें अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट का गांव खटोली में किया उद्घाटन
-टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 हजार रुपये की नकद राशि से किया जायेगा सम्मानित
-प्रतियोगिता में बैस्ट कैचर, रैडर और आॅल राउंडर को 3100 रुपये का दिया जायेगा नकद इनाम
-ग्रामीण आंचल के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये किया जा रहा है टूर्नामेंट का आयोजन
पंचकूला, 26 नवंबर- नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने आज गांव खटोली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 11वें अश्विनी गुप्ता मेमोरियल दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।
स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सर्वप्रथम स्वर्गीय अश्विनी गुप्ता की प्रतीमा पर पुष्प अर्पित किये। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के कारण पिछले 3 वर्षों से ग्रामीण आंचल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं करवाया जा सका परंतु अब जब कोविड काल के बाद जीवन सामान्य हो गया है तो गांव खटौली में 11वें अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पंचकूला व गांव के युवाओं की एनर्जी को खेलों के प्रति और ज्यादा आकर्षित करने के लिये स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला और अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन पिछले 10 वर्षों से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 32 टीमें भाग लें रही है और आज प्रतियोगिता के पहले दिन कीरतपुर और छबीलपुर, अभयपुर और सुल्तानपुर, रिहोड व बरैली व अन्य टीमों के लगभग 16 मैच खेले गये। उन्होंने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिला पंचकूला के युवाओं में खेलों के प्रति जोश को बढ़ाना है ताकि वे बढ़चढ़कर खेलों के माध्मय से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
श्री गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 हजार रुपये की नकद राशि इनाम स्वरूप दी जायेगी। इसके अलावा उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाली विजेता टीम को 21 हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बैस्ट कैचर, रैडर और आॅल राउंडर को 3100 रुपये का नकद इनाम दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की तरफ से कबड्डी कप व 51 हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा।
श्री गुप्ता ने कबड्डी टूर्नामेंट के खिलाड़ियों से परिचय किया और खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली के बच्चों ने अपने स्वागत गान व साहित्य एवं लोक कला विभाग की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से माहौल को आनन्दमयी बना दिया।
इस अवसर पर बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा, एम जी काॅटेक्टर प्राईवेट लिमिटिड के एमडी कैलाश मित्तल, सतीश जिंदल, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महासचिव एनडी शर्मा, संयुक्त सचिव डीपी सिंगल, वित्त सचिव विरेंद्र मेहता, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, एमडीसी मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव योगेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, बहादुर सिंह, हरिपाल राणा, धमिंद्र सिंह, राजसिंह दहिया तथा नरेंद्र राणा सहित सोसायटी के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।