नगर निगम चुनाव को लेकर चल रही नामंाकन प्रक्रिया के चैथे दिन 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए इनमें 30 उम्मीदवारों ने विभिन्न वार्डो में पार्षदों एवं दो उम्मीदवारों ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किए।
पंचकूला 15 दिसम्बर- नगर निगम चुनाव को लेकर चल रही नामंाकन प्रक्रिया के चैथे दिन 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए इनमें 30 उम्मीदवारों ने विभिन्न वार्डो में पार्षदों एवं दो उम्मीदवारों ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मेयर पद के लिए कुलभूषण गोयल व अंजु गोयल ने अपना नांमाकन रिर्टनिंग अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा के समक्ष दाखिल किया। उन्होंने बताया कि पार्षद के लिए वार्ड न0 तीन में बेनूराव, वार्ड 6 में प्रवीन व मनीष, वार्ड न0 7 में प्रवीन कुमारी, वार्ड न0 8 में रविकांत स्वामी व ममता स्वामी, वार्ड न0 10 में गुरमेल कौर, वार्ड न0 11 में ओमवती पूनिया, वार्ड 13 में राजकुमार दोहरी प्रति, बलकार सैनी, नवीन बंसल, वार्ड न0 14 में विवेक शर्मा व सुशील गर्ग, वार्ड न0 15 में गोतम प्रसाद व जितेन्द्र प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि वार्ड न 16 में सलगीराम, वार्ड 18 से अमरिन्द्र सिंह व कन्हैया गुप्ता, वार्ड न0 19 से परमजीत कौर, हरप्रीत कौर व रितु रानी तथा वार्ड 20 से राकेश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किए।