गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले गांवों में स्वागत द्वार

जसवंतगढ सहित 9 गांवों में आज किया शुभारंभ


 
पंचकूला, 14 जनवरी- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला शहर के साथ-साथ नगर निगम में पड़ने वाले गांवों में स्वागत द्वार बनाने की नई पहल की गई है। श्री गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि शहरों की तर्ज पर गांवों का भी विकास हो।

For Detailed News-


श्री ज्ञानचंद गुप्ता जिला के गांव जसवंतगढ में स्वागत द्वार का उदघाटन करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोट, बिल्ला, खंगेसरा, नग्गल, सुखदर्शनपुर, नग्गल मोगीनंद, उपरली चैकी तथा गुमथला गांवों के भी स्वागत द्वार का उदघाटन किया।


स्वागत द्वारों के निर्माण पर कुल 80 लाख रूपए की लागत आई है। उन्होंने कहा कि इन स्वागत द्वारों निर्माण से गांवों की सुंदरता बढेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम हर छोटे से छोटी समस्या का समाधान करने को तत्पर है तथा पिछले एक वर्ष में महापौर कुलभूषण गोयल व अन्य पार्षदों ने मिलकर एक नई शुरूआत की है जिसके नतीजे आने वाले समय में देखने को मिलेंगे और स्वच्छता की दृष्टि से पंचकूला देश के टाॅप 10 शहरों में शामिल होगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, सयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा, पार्षद सलीम डबकोरी, राजकुमार जैन, गौतम प्रसाद, सतबीर चैधरी, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, अन्य पार्षद व गणमान्य व्यक्ति सहित गांववासी भी उपस्थित थे।