अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

नगर निगम की बैठक सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नगर निगम के पार्षदों की बैठक आयोजित की गई।

पंचकूला 27 जनवरी।     नगर निगम की बैठक में विभिन्न विकास व  अन्य कार्यो पर खर्च करने के लिए 115.65 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया, जबकि विभिन्न मदों मंे निगम को आगामी वितिय वर्ष 2021-22 के 23 हैड के माध्यम से 119.37 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  

For Detailed News-


यह निर्णय सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नगर निगम के पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मेयर कुलभूषण गोयल व नगर आयुक्त आर के सिंह ने की। बैठक में 2416 लाख रुपए की राशि विकास कार्यो पर व्यय करने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन मेयर ने इसे बढाकर 40 करोड़ करने सुझाव दिया। इस पर सभी पार्षदों ने सहमति दी।यह राशि स्ट्रीट लाई के रखरखाव, मशीनरी की खरीद, दुध डेयरियों को बदलने, लाईबे्ररी का निर्माण, शौचालयों के निर्माणा व रखरखाव, सीसीटीवी कमरे लगाने व खरीद करने, बागवानी को बढाने आदि पर खर्च की जाएगी। गरीब बच्चों के लिए शिक्षा पर निर्धारित राशि भी देने पर पूर्ण सहमति बनी। इसके अलावा नियमित सफाई कर्मियो की मांग भी सरकार से करने पर भी सहमति जताई गई।


बैठक में स्टेªे डाॅग का नियंत्रण, एपिडेमिक, एलटीएसी, लाॅन एण्ड एडवांस, इलेक्शन चार्ज, प्रिंटिंग एण्ड स्टेशनरी, गाडियों के रखरखाव, एडवरटाईमेंट एण्ड पब्लिसिटी, मैडिकल बिलों के भुगतान, सांस्कृति गतिविधियां, सर्वे एवं निरीक्षण, सेलरी आदि पर बजट बजट पारित किया।


बैठक में एमसी फण्ड के निवेश एवं डिपोजिट पर ब्याज के लए 600 लाख, इलेक्ट्रिसिटी डयूटी के लिए 550 लाख, प्रोप्रटी टैक्स के लिए 2500 लाख, लाईसेंस फीस के लिए 40 लाख, स्टाम्प डयूटी के लिए 4000 लाख, डिवलेपमेंट चार्जिज के लिए 100 लाख रुपए एवं दुकानों का किराये के लिए 20 लाख रुपए का बजट लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तहबाजारी व फायर टैक्स के लिए 10-10 लाख,, मृत पशुओं का ठेका हेतू 20 लाख रुपए, रोड कट चार्ज के लिए 70 लाख, कम्पोजिशन फीस के लिए 80 लाख रुपए, कम्पाउंडिंग फीस के लिए 20 लाख, पार्क, ग्राउण्ड व कम्पयुनिटी सैंटर की बुकिंग के लिए 50 लाख, बिल्डिंग एपलीकेशन फीस के लिए 30 लाख रुपए एवं मिसलेनियश फीस एकत्र करने के लिए 40 लाख रुपए का राजस्व एकत्र  का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बैठक में एडवरटाईजमेंट के लिए 500 लाख, टावर फीस व केबल लाईसेंस फीस के लिए 100 लाख, भूमि बिक्री के लिए 1000 लाख रुपए, लीज व भूमि का ठेका के लिए 50 लाख रुपए, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से शेयर के लिए 2000 लाख रुपए, आॅक्शन आफ गुडस अर्थ व सरकण्डा के लिए 100 लाख रुपए तथा टैण्डर फीस के रूप में 10 लाख रुपए का राजस्व एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर में लगे सभी टावरों का सर्वे व निरीक्षण करके  उनसे एक करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र करने पर बल दिया जाए।

https://propertyliquid.com


बैठक में निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उप नगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, वरिष्ठ लेखाकार धर्मपाल,  कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, संजीव गुप्ता, एसडीओ राजकुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक साधुराम सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।