नगराधीश गौरव चैहान ने जिला पंचकूला की सभी आई.टी.आई. की जिला अपरेंटिस कमेटी की बैठक की करी अध्यक्षता
-विभिन्न निजी उद्यौगों से अपरेंटिसशिप के तहत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण व रोज़गार देने की, की अपील
पंचकूला, 28 मार्च- नगराधीश गौरव चैहान की अध्यक्षता में जिला पंचकूला की सभी आई.टी.आई. की जिला अपरेंटिस कमेटी की अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत आई.टी.आई. के अधिकारियों तथा पंचकूला के विभिन्न उद्यौगों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में नगराधीश ने आई.टी.आई. से पासआउट और पढ रहे विद्यार्थियों की अपरेंटिसशिप के तहत नियुक्ति हेतु तथा पंचकूला ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका बिटना, रायपुररानी के अधिकारियों के साथ अपरेंटिसशिप के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी आई.टी.आई. के प्रतिनिधि जिले के विभिन्न उद्यौगों के प्रतिनिधियों के साथ ताल-मेल कर आई.टी.आई. से पासआउट विद्यार्थियों को उद्यौगों की मांग के अनुसार उनको अपरेंटिसशिप पर रखवाएं। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई. व उद्यौगों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित कर आपस में पासआउट विद्यार्थियों का डाटा सांझा करें। उन्होंने बैठक में आए उद्यौगों के प्रतिनिधयों से ‘‘जाॅब फेयर’’ के माध्यम से अपरेंटिसशिप के तहत विद्यार्थियों को निजी उद्यौगों में काम करने के लिए ट्रेनिंग ओर प्रेरित करने की भी अपील की ताकि बच्चों को सीखने का मौका मिले और उन्हें रोजगार के अवसर भी प्राप्त होें। इसके अलावा उद्यौगों को भी अपनी जरूरत के अनुसार मैनपाॅवर और काम करने वाले मेहनती बच्चे मिल जाएंगे।
उन्होंने बैठक में आए अमरटैक्स के एमडी अरूण ग्रोवर और कैमिकल रिसोर्स की सीनियर एग्जिक्यूटिव एच.आर. रेखा से भी अपील की कि वे अपनी जरूरत के अनुसार बच्चों को प्रशिक्षण दें ताकि वे उनके उद्यौगों में रोज़गार प्राप्त कर सकें।
पंचकूला आई.टी.आई. के जुनियर प्लेसमेंट आॅफिसर यशपाल ढांडा ने बताया कि पंचकूला जिला की आई.टी.आई. में लगभग 200 बच्चे और कालका, बिटना रायपुररानी आई.टी.आई. में 400 बच्चे अपरेंटिस के माध्यम से विभिन्न निजी उद्यौगों में रोज़गार के अवसर तलाश रहे हैं।
इस अवसर पर अपरेंटिस इंस्टेक्टर कालका ऐट बिटना मुकेश चंद्र, ओद्यौगिक विस्तार अधिकारी रोहित टिंडल और सुरेश कुमार, एसके बंसल प्रिंसीपल आईटीआई रायपुररानी, प्रिंसीपल आईटीआई पंचकुला बलविंदर कौर, अमरटैक्स के एचआर प्रदीप कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।