MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

द हरियाणा स्टेट भारत स्काउट एंड गाइड ने भाई कन्हैया आश्रम को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व राशन सामग्री की भेंट

सिरसा, 28 मई।

For Detailed News-

-महामारी में जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य : उपायुक्त प्रदीप कुमार


कोरोना महामारी की रोकथाम व जरूरतमंदों की सहायता के लिए जिला की सामाजिक धार्मिक संस्थाएं, दानी सज्जन बढचढ कर सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी मेें द हरियाणा स्टेट भारत स्काउट एंड गाइड ने उपायुक्त प्रदीप कुमार के माध्यम से भाई कन्हैया आश्रम को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व राशन सामग्री भेंट की है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला स्काउट गाइड टीम के डीओसी इंद्रसैन, सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लो, महासचिव लखविंद्र सिंह बराड़, मंजुबाला सैनी, भाई कन्हैया आश्रम के मुख्य सेवादार गुरविंद्र सिंह भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने भारत स्काउट गाइड की प्रशंसा करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। जिन लोगों को मानव सेवा करने का अवसर मिला है, चाहे वह किसी भी रूप में हो, वो सौभाग्यशाली हैं। हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्य अनुसार मानव सेवा के लिए अपना सहयोग देना चाहिए, मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। द हरियाणा स्टेट भारत स्काउट एंड गाइड की यह बहुत अच्छी पहल है। भारत स्काउट गाइड कोरोना संक्रमण से रोकथाम लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए सेवा भाव का संदेश दे रहे हैं और विषम परिस्थितियों में भी मानव सेवा के लिए अपना फर्ज निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा हैं। इसके अलावा जिला के भारत स्काउट गाइड विभिन्न वैक्सीनेशन सैंटरों पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जोकि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग व एकजुटता से ही हम निश्चित रुप से कोरोना पर जीत हासिल करेंगे। इसके अलावा कोरोना महामारी के इस दौर स्काउट एंड गाइड द्वारा जरूरतमंदों को मास्क भी बना कर वितरित किए जा रहे हैं।