द ब्रिटिश स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स डे पर 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया
पंचकूला, 14 दिसंबर 2019
द ब्रिटिश स्कूल पंचकूला का वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन ताऊ देवी लाल स्टेडियम में किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के लगभग 800 विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमान जयप्रकाश चतुर्वेदी डिप्टी सेक्रेटरी एडमिन व लीगल सीबीएसई नई दिल्ली रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों को तराशना जरूरी है। वे देश का भविष्य हैँ। बच्चों को घर से संस्कार और स्कूल से अनुशासन सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि विद्या का कोई अंत नहीं है। विद्या गुरुओं की भी गुरु है। उन्होंने पढ़ाई ,स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना स्कूल का नाम रोशन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर विशेष अतिथि जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुमन सैनी रहीं। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जयप्रकाश चतुर्वेदी और विशेष अतिथि श्रीमती सुमन सैनी ने स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय टी आर सेठी को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए की।
स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका सेठी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इसके बाद बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया ।प्राइमरी वर्ग के छात्र छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से खेलों का प्रेजेंटेशन दिया।
कई स्पोर्ट्स इवेंट हुए जिसमें फील्ड ड्रिल स्टार ड्रिल का आयोजन किया गया।कई रेस भी करवाई गई। जिनमें लैगून रेस, रिले रेस 400 मीटर 200 मीटर रेस में बच्चों का जोश के साथ भाग लिया।
बच्चों ने जय जय शिवशंकर गीत पर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!