उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

देशभक्ति के अनेको रंगो के साथ 27 अगस्त को एक बार फिर से लौटी राहगिरी , मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि

– राहगिरी की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी पंकज नैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

– अपने परिजनों के साथ पहुंचकर राहगिरी का उठाएं आनंद, हंसी खुशी परिजनों के साथ बिताएं क्वालिटी टाइम -ओएसडी पंकज नैन

-43 अलग-2 प्रकार की गतिविधियां की जा रही हैं आयोजित, आमजन की सुविधा का विशेष तौर पर रखा जा रहा है ध्यान-ओएसडी

For Detailed

पंचकूला, 22 अगस्त। देशभक्ति के अनेको रंगो के साथ एक बार फिर से राहगिरी लोगों के बीच पहुंच रही है। मनोरंजन के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली राहगिरी इस बार लोगों में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए तैयार है। राहगिरी का यह भव्य कार्यक्रम 27 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर-5 में इनर सर्कल रोड पर आयोजित किया जाएगा जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचेंगे।

यह जानकारी आज मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी श्री पंकज नैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई। इस बैठक में नवनियुक्त उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त रीचा राठी, एसडीएम कालका रूचि, एसडीएम ममता शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पूनिया, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री पंकज नैन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को राहगिरी कार्यक्रम की रूपरेखा में बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहगिरी के माध्यम से आमजन को एक ऐसा मंच प्रदान किया जा रहा है जहां पर लोग अपने परिजनों के साथ मिलकर अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। श्री नैन ने कहा कि लोग इस बहुप्रतीक्षित राहगिरी में अपने परिजनों के साथ पहुंचकर यहां मौज मस्ती के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहगिरी का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए साइकिलिंग तथा स्वास्थ्य लाभ संबंधी अन्य गतिविधियों के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को आयोजित होने वाली राहगिरी में आमजन के लिए 43 अलग-2 तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। चुंकि इस बार राहगिरी कार्यक्रम का थीम ‘रंग दे बसंती‘ रखा गया है इसलिए राहगिरी में प्रस्तुत किए जाने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति से ओत प्रोत होंगे।


जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा राहगिरी द्वारा आयोजित होने वाली राहगिरी में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उनमें देशभक्ति की भावना को और मजबूत करना है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को विभागवार उनके उत्तरदायित्वों के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राहगिरी कार्यक्रम में आने वाले लोगों का विशेष ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि आमजन को वहां पर किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा, साईकिल रैली को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि राहगिरी में लोगो के मनोरंजन के लिए महिला बाजार, हैल्थकेयर प्रोडक्ट , जूडो, कबड्डी, वूशु, रेसलिंग, जंुबा, पीटी शो, मटका तथा चम्मच रेस, बॉक्सिंग , फुटबाल, कैरम, चेस, वॉलीवॉल, सांप-सीढी खेल , स्टापू, होर्स शो आदि सहित 43  गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।


प्रतिभागियों को निरोगी कैंप, परिवार पहचान पत्र स्टॉल, नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक, गतका (सिख मार्शल आर्ट), मलखम (पारंपरिक भारतीय खेल) जैसे विभिन्न आकर्षण देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही सीपीआर और फन जोन आदि जैसी अनेक गतिविधियो का आयोजन होगा।


बैठक में उपस्थित उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी अधिकारियों को राहगिरी के आयोजन को लेकर तैयारियां सुनियोजित ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय रहते अपने उत्तरदायित्वों को ठीक प्रकार से समझ लें और किसी प्रकार का संशय ना रखें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लें ताकि इसे सफल बनाया जा सके।

https://propertyliquid.com