Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्टï्रीय शहरी आजीविका केंद्र खोला गया

सिरसा, 11 जून।

For Detailed News-


                  दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्टï्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्थानीय एमसी कॉलोनी नजदीक भारत सैनिक स्कूल वाली गली में 13/50 बेसमेंट में लाला बारुमल गोयल सोशल वैलफेयर एवं एजुकेशन सोसायटी द्वारा शहारी आजीविका केंद्र खोला गया है।


                  सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह ने बताया कि शहरी आजीविका केंद्र का उद्देश्य एसी मैकेनिक, पलंबर, इलेक्ट्रीशियन, कम्प्यूटर से संबंधित रिपेयर व टोनर रिफिल आदि अनेक क्षेत्रों में दक्ष व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। इसके लिए कुशल कारिगरों के रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। कुशल कारिगर उक्त पते या फोन नम्बर 99965-57181, 95188-55981 अथवा 82644-66115 पर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही आमजन भी किफायती मूल्य पर इन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए घर बैठे की फोन पर डायल करके अनुरोध / शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!