State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चेंपियनशिप में लिया 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग

– इस चेंपियनशिप में 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर किया राजकीय महाविद्यालय कालका का नाम रोशन

For Detailed News-
 
पंचकूला, 4 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका के मास्टर एथलीट प्रोफेसर गुलशन कुमार पान्नू ने वाराणसी में 27 से 30 नवंबर तक आयोजित हुई, थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चेंपियनशिप में 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर राजकीय महाविद्यालय, कालका का नाम रोशन किया।

https://propertyliquid.com


प्रोफेसर गुलशन कुमार पान्नू ने बताया कि इस चेंपियनशिप में 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। 10,000 मीटर दौड़ में मुकाबला काफी कड़ा था, इसके बावजूद वे रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। साथ ही वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चेंपियनशिप 2022 में भी उनका चयन किया गया है। यह चेंपियनशिप जापान के टोक्यों शहर में आयोजित की जायेगी। प्रोफेसर पान्नू की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने उन्हें बधाई दी तथा वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चेंपियनशिप के लिये कठोर परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया।