MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले के रचनात्मक प्रतिभाओं का सम्मान समारोह में 9 नवम्बर को उर्जा मंत्री अनिल विज होंगे मुख्यातिथि

For Detailed

पंचकूला, 8 नवम्बर – ऊर्जा संस्कृति समिति के संरक्षक श्री पीके दास ने बताया कि पंचकूला सेक्टर-5 के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में चल रहे तृतीय पंचकूला पुस्तकम मेला में 9 नवम्बर को रचनात्मक प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान हरियाणा के उर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि तृतीय पंचकूला पुस्तक मेला का आयोजन 4 नवम्बर से इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में चल रहा है। इस पुस्तक मेले का उद्घाटन  मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया गया था। इस वर्ष मेला “एक भारत श्रेष्ठ भारत“ के संकल्प को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है।

श्री पीके दास ने कहा कि इस पुस्तक मेले में प्रतिष्ठित प्रकाशकों की भागीदारी होने जा रही है, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं की एक लाख से अधिक शीर्षक की पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

मेले का आयोजन ऊर्जा विभाग हरियाणा, पर्यावरण विभाग, पुलिस विभाग, एचएसवीपी, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, जिला प्रशासन एवं नगर निगम पंचकूला की संयुक्त पहल से किया जा रहा है। यह मेला विभिन्न विभागों का सामूहिक प्रयास है और इसका उद्देश्य समाज के सभी आयु वर्गों को ज्ञान और संस्कृति से जोड़ना है।

https://propertyliquid.com